खजुराहो//दर्शना महिला कल्याण समिति छतरपुर द्वारा ग्रामीण पर्यटक होम स्टे योजना के लिए कार्य किया जा रहा है l खजुराहो के नजदीक के गाँव धमना ,बसाटा,नारायणपुरा में यह कार्य शुरू किया गया है l
प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर दिनेश शुक्ला ने बताया कि हमारी संस्था गांवों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का कार्य कर रही हैं । सरकार की भी मंशा है कि शहरी जिंदगी और दौड़-भाग से दूर सैलानी इन गांवों में शांति के साथ कुछ समय गुजारे। ये गांव विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का खास केंद्र बन सकते हैं। यहां पर्यटकों को ठेठ देसी बुंदेली अंदाज में ही घूमने-फिरने से लेकर खाने-पीने तक की सुविधा मिल सकेगी।
इस योजना के लिए खासकर खजूराहो के आसपास के ग्रामो का चयन किया है। अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल खजुराहो विदेशी सैलानियों का बड़ा केंद्र है। यहां विलेज क्राफ्ट की भी संभावना हैं।
गाँव में पर्यटकों को जहां बुंदेली व्यंजन के साथ बुंदेली संस्क्रति की झलक मिलेगी वहीँ गांवों में बैलगाड़ी, ऊंट-घोड़े की सवारी से लेकर वहां के लोकगीतों और लोककलाओं से पर्यटकों का मनोरंजन किया जाएगा।
--- खजुराहो आई जर्मनी की महिला पर्यटक एलिस ऐ जीवा ( भी अपने देश मे होंम स्टे पर ही कार्य करती हैं) होंम स्टे का विजिट कियाl उन्होंने कहा कि
। इस योजना के तहत गांवों में ऐसी पारंपरिक हवेलियां, पुराने किले या मकान चुने जाएं जो पर्यटकों के रहने के लिए उपयुक्त हो। इसमें कुछ मकान ऐसे भी होंगे जहां मकान मालिक स्वंय भी अपने परिवार के साथ रहता हो और एक हिस्से में पर्यटकों को ठहरा सके। इससे गांवों में मकान मालिकों की आय भी होगी और संस्कृति का आदान प्रदान भी हो सकेगा। ग्रामीण होंम।स्टे में पर्यटन की अपार संभावनाएं है मुझे अगर वर्किंग बीजा मिलेगा तो में आप सभी महिलाओं को ट्रेनिग निःशुल्क देकर ,स्वाबलंबी बनाउंगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें