बुंदेलखंड की डायरी
बुंदेलखंड में गर्माती सियासत
रवीन्द्र व्यास
बुंदेलखंड में इस बार फिर से वर्षा के मिजाज नाशाद है, अधिकांश जिले पिछले साल की अब तक की बारिश के आकड़े को पूर्ण नहीं कर पाये । तालाब सूखे है, कुओं का जल स्तर भी नहीं बङा है पर सियासत का पारा गर्म है ।बुंदेलखंड के सागर संभाग की 26 विधान सभा सीटों में चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में यह बात उभर कर सामने आई है की बीजेपी के लिए स्थितियां अनुकूल नहीं हैं | मुख्य मंत्री के तौर पर लोगों की पहली पसंद ज्योतरादित्य सिंधिया बने हैं | इन हालातों को देख कर शिवराज सिंह ने बुंदेलखंड में ताबड़ तोड़ घोषणाओं का आभियान शुरू किया है | इसी क्रम में छतरपुर में मेडिकल कालेज की घोषणा की , पन्ना को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने की बात कही तो सागर में बगैर किसी तैयारी के बीना सिचाई परियोजना का शिलान्यास कर दिया , वहीँ टीकमगढ़ जिले के निवाड़ी को जिला बनाये जाने की प्रक्रिया शुरू करा दी | बीजेपी विधायक और नेता ,मंत्री इस चुनावी दौर में भगवान् की शरण में पहुंच रहे हैं | कोई पद यात्रा कर रहा है तो कोई कावड़ यात्रा निकाल रहा है | विधायक पत्नियां कहीं सुहागलें करा रही हैं || तो कोई भागवत कथा से अपने जनाधार को बचाने में जुटा है |
आंकड़ों को और सर्वक्षणो की बारीकियों को अगर समझा जाए तो २०१३ के चुनाव में कांग्रेस २६ विधान सभा में से ६ सीटों पर जीती थी | जीतने के साथ ही कांग्रेस पांच विधान सभा सीटों पर पांच हजार से कम के अंतर से हारी थी | जबकि टीकमगढ़ जिले की जतारा सुरक्षित विधान सभा सीट पर बीजेपी मंत्री हरिशंकर खटीक से कांग्रेस 233 मतों से ही जीत पाई थी | सागर जिले के सुरखी में कांग्रेस प्रत्यासी गोविन्द सिंह राजपूत 141 मतों से , छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा से तिलक सिंह लोधी 1514 मतों से छतरपुर से आलोक चतुर्वेदी 2217 ,दमोह जिले के दमोह से चंद्रभान सिंह 4953 मतों से हटा से हरिशंकर चौधरी 2852 मतों से और पन्ना जिले के गुनौर विधान सभा क्षेत्र से शिवदयाल चौधरी मात्र 1337 मतों से चुनाव हारे थे | जहां कांग्रेस इन सीटों को हथियाने के लिए पूर्ण प्रयास में जुटी है वही बीजेपी की भी इन सीटों पर विशेष निगाह है | 2013 के चुनाव में बीजेपी ने टीकमगढ़ जिले की निवाड़ी विधान सभा सीट पहली बार इस आश्वासन के साथ जीती थी की अगर चुनाव जीते तो निवाड़ी को जिला बना दिया जाएगा 2018 के चुनाव के पहले सरकार इस वायदे को पूर्ण करने में जुटी है |
छतरपुर विधान सभा सीट परसीमन के बाद से बीजेपी के लिए सबसे अनुकूल क्षेत्र बन गया था | इसके बावजूद पिछला चुनाव बीजेपी प्रत्यासी ललिता यादव महज २२१७ मतों से कांग्रेस के आलोक चतुर्वेदी को हरा पाई थी | बीजेपी इस सीट को हर कीमत पर जीतना चाहती है इसी के चलते शिवराज ने ललिता यादव को मंत्री बनाया | और अब यहां के लोगों की सबसे बड़ी मांग को कैबिनेट की बैठक में छतरपुर में मेडिकल कॉलेज खोलने को मंजूरी दे कर एक बड़ा राजनैतिक एजेंडा बीजेपी ने पूर्ण कर लिया है । अब मेडिकल कालेज के शिलान्यास के लिए झाँसी रोड पर गौरगांय गाँव के पास की जमीन भी तय कर ली गई है | असल में मेडिकल कालेज को लेकर जितना जन दबाव था उतना ही राजनैतिक दबाव भी सरकार पर था | कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इसे कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने की बात कही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने राजनगर की सभा में घोषणा की कांग्रेस सरकार बनने पर छतरपुर में मेडिकल कालेज खुलेगा | देखा जाए तो सरकार इस बात का कतई ध्यान नहीं रखती की किस चीज की जरुरत कहाँ सबसे ज्यादा है , और उससे समाज का बड़ा तबका कहाँ लाभान्वित होगा | छतरपुर के मामले में भी शिवराज सरकार का यही रवैया रहा , जब यहां के लोगों ने इसको लेकर संघर्ष का रास्ता अपनाया और चुनावी दौर में बीजेपी को यहाँ अपना जनाधार खिसकता नजर आया तब यहाँ सरकार की नजरे इनायत हुई |


धर्म के आसरे सियासत
बिजावर के बीजेपी विधायक पुष्पेंद्र नाथ पाठक अपने गृह नगर नौगांव के माता मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद १० अगस्त को जटाशंकर धाम जलाभिषेक पदयात्रा पर निकल पड़े ।
विधायक पुष्पेन्द्र नाथ गुड्डन पाठक मानते हैं कि अच्छे कामों में भगवान के साथ साथ सभी का सहयोग मिलता है और उसी सहयोग से सब कुछ निर्विघ्न सम्पन्न होता है।वे बताते हैं कि इन यात्राओं के दौरान धार्मिक भावनाओं के अलावा मुझे सभी के साथ सुख दु:ख और करीब से देखने समझने का मौका मिलता है ।सबका साथ,सबका विकास के साथ ही सबका दु:ख मेरा सुख दु:ख ये ही मेरे जीवन का मूलमंत्र है, जिसमें क्षेत्र की जनता जनार्दन का साथ हमारे मन में बसी सेवा भावना को मजबूती प्रदान करता है। छतरपुर जिले में जहां पुष्पेंद्र नाथ पाठक धार्मिक पदयात्रा कर रहें हैं वहीँ टीकमगढ़ के बीजेपी विधायक के के श्रीवास्तव ने ठीक इसी दिन कावड़ यात्रा शुरू की के के श्रीवास्तव की कावड़ यात्रा दस दिन चलेगी 110 गाँवों से गुजरेगी और 20 अगस्त को शिवधाम में संम्पन्न होगी | सागर जिले में कावड़ यात्रा निकाली जा रही है , तो सागर जिले में एक मंत्री जी की पत्नी सुहागलें कराकर महिलाओं को लुभाने का जतन कर रही हैं |
हालांकि इन यात्राओं और धार्मिक आयोजनों के पीछे वजह सर्व कल्याण की बताई जाती है ,अच्छी वर्षा की कामना बताई जाती है , पर इसे सियासत से दूर बताने का ढोंग किया जाता है | ये अलग बात होती है की इसके आयोजक से लेकर प्रायोजक और इसके सहभागी सभी एक दल विशेष से जुड़े लोग होते हैं | हालांकि अब कांग्रेस नेता भी इस तरह के आयोजनों में अब पीछे नहीं हैं | छतरपुर के कांग्रेस नेता आलोक चतुर्वेदी ना सिर्फ नगर में सुन्दर काण्ड का पाठ हर मोहल्ले में करा चुके बल्कि हाल ही में उन्होंने डेढ़ करोड़ से ज्यादा के शिवलिंग निर्माण भी प देवप्रभाकर जी के मार्ग दर्शन में निर्माण कराये | खजुराहो में जैन मंदिर में पधारे जैन मुनि विद्द्या सागर जी महराज से आशीर्वाद लेने मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान , पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह , कांग्रेस नेता कमल नाथ सहित अनेकों नेता पहुंचे |
असल में धर्म एक ऐसा मामला है जिससे देश का लगभग हर व्यक्ति कहीं ना कही जुड़ा है | बीजेपी ने इसको बड़ी ही गहराई से ना सिर्फ समझा बल्कि इसका कैसे उपयोग करना है यह भी जाना |

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें