31 जुलाई, 2013

मध्य प्रदेश में सोनिया की नहीं दिग्विजय की जेबी कांग्रेस है : चौधरी राकेश सिंह





छतरपुर/एक बड़ी कॉग्रेस पार्टी आज आम आदमी से दूर होकर गुरिल्ला, छापामार लुटेरों की सेना मात्र होकर रह गई है इस पार्टी की बागडोर ऐसे लोगों के पास है। जिनने गरीबी न देख कर मात्र गरीबों को उंची अट्टालिकाओं के झरोसे से देखा है ऐसी पार्टी कॉग्रेस अब अपने अंतिम पड़ाव पर अंतिम सांसे ले रही है। हाल ही में कॉग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुये वरिष्ठ नेता विधायक चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने आज छतरपुर और महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा। उन्होनें नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह पर कॉग्रेस को नेस्तनाभूत करने का आरोप लगाते हुये कहा कि वे अपने दादा के जेल जाने का बदला पार्टी से ले रहे है। शिवराज सिंह और सरकार की प्रशंसा करते हुये उन्होनें कहा कि एक साधारण किसान परिवार में जन्मे श्री चौहान को पता है कि गरीबों, मजदूरों की जरूरत क्या है। उन्होनें अनेक योजनाओं के बारे में भी बताया। कॉग्रेस और भाजपा में अंतर बताते हुये उन्होने कहा कि कॉग्रेस आज भी राजा और प्रजा का रिश्ता लेकर चल रही है और वहीं दूसरी ओर शिवराज ने रिश्ता बनाया भी तो बहिनों के भाई और बच्चों के मामा का। जिस रिश्ते को सेवा भावी रिश्ते की पहचान है। उन्होनें कहा कि हमारा भाजपा से रिश्ता पुराना है। 1980 मे मेरे पिता स्वयं भाजपा से विधायक बने थे। और भाजपा की राष्ट्रवादी विचाराधारा, गरीब की सेवा, स्वाभिमान की रक्षा के लिये पुनः भाजपा सरकार की स्थापना जरूरी है। इस हेतु एक ईमानदार प्रयास के लिये एक कदम में बड़ा एक कदम वो बड़े और प्रदेश के स्वर्णिम निर्माण की सौगंध ले काम शुरू किया।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप खरे मन्टू ने बताया कि सांसद डॉ0 वीरेन्द्र कुमार ने इस मौके पर केन्द्र सरकार की निंदा करते हुये कहा कि आज मंहगाई पर कोई अंकुश नहीं है। विकास दर निरंतर गिरती जा रही है। एन.डी.ए. के समय हमारे देश ने किसी की परवाह किये बिना पोखरण का परीक्षण कर स्वाभिमान बढ़ाया था पर आज देश की सीमायें असुरक्षित है। पूरा का पूरा तंत्र भ्रष्टाचार और घोटालों में जकड़ा हुआ है। पूरा का पूरा समाज आज भाजपा की ओर विश्वास एवं आशा भरी नजरों से देख रहा है। उन्होनें कार्यकर्ताओं का आवाहान किया कि मिशन 2013 एवं 2014 का चुनाव महत्वपूर्ण और देश की दिशा एवं दशा तय करने वाला होगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 घासीराम पटेल ने इस मौके पर संगठन की मंशा एवं अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होनें कहा कि सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मतदान केन्द्र के कार्यकर्ता की होती है और मतदान केन्द्र जीतने पर ही सरकार बनाने के लिये सांसद और विधायक जीतता है। विधायक ललिता यादव ने पूरी विधानसभा में किये गये कामों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होनेें चौधरी राकेश सिंह का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री उर्मिला साहू के निर्देशन में प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं पर केन्द्रित नाटिका का मंचन भी इस मौके पर किया गया। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने पं. दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्जवलित किया।
छतरपुर विधानसभा का सम्मेलन संस्कार वाटिका एवं महाराजपुर का मानस भवन नौगांव में सम्पन्न हुआ। इस दौरान महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिवेदन पुष्पेन्द्र नाथ गुड्डन पाठक ने प्रस्तुत करते हुये एक जुटता के साथ मिशन 2013 में जीत की अपील की। छतरपुर के कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री जयराम चतुर्वेदी एवं नौगांव का संचालन नाथूराम दुबे ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

विकास की उमंग और चुनौतियों के संघर्ष का बुंदेलखंड

  बुंदेलखंड की डायरी  विकास की उमंग और चुनौतियों के  संघर्ष का  बुंदेलखंड  रवीन्द्र व्यास  दो राज्य में बटे बुंदेलखंड के लिए    2025  में कई...