लुटेरे गाड़ी में भरकर लूट ले गए गैस सिलेंडर
छतरपुर/13/7/12/-छतरपुर से १०० किलो मीटर दूर बक्स्वाहा कस्बे में एक एसी लूट की वारदात हुई की जिसने भी सुना हैरान रह गया | मुख्य मार्ग पर गैस एजेंसी से लुटेरों ने गैस सिलेंडर गाड़ी में भरकर चम्पत हो गए | पुलिस को सुबह साड़े सात बजे सूचना मिलने के बाद भी पुलिस ११ बजे पहुंची |
बक्स्वाहा की कृतार्थ गैस एजेंसी के मालिक राजू कुदरया ने बताया की गोदाम पर आज सुबह दो-तीन बजे के लगभग लुटेरों ने धावा बोला | वे अपनी गाडी लेकर आये , गोदाम का टाला तोड़ा और ४०३ गैस सिलेंडर गाड़ी में भरकर चम्पत हो गए | सबेरे -सबेरे ही इसकी सूचना पुलिस को भी दी | सूचना मिलने के बाद पुलिस एक किलो मीटर का फासला तय करने में तीन घंटे का समय लगा |
पुलिस के टी.आई.योगेन्द्र कुमार नायक ने बताया की मामला दर्ज कर लिया है उनका दावा है की वे अपराधियों को जल्द पकड़ लेंगे |
छतरपुर के प्रमुख छात्र नेता निशांत का कहना है पिछले कुछ समय से छतरपुर जिले में कानून और व्यवस्था की स्थिति बदहाल हुई है , बक्स्वाहा की घटना भी अपराधियों के बुलंद हौसले की कहानी ही कहते हें |
भेंस के आगे हुए ट्रेन के ब्रेक जाम
खजुराहो //१३ जुलाई १२
खजुराहो -उदयपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस (19665 ) से जाने वाले यात्री आज सुबह तब परेशान हो गए जब उन्हे रास्ते में रुकना पडा | सुबह जैसे ही ट्रेन खजुराहो से रवाना हुई डुमरा रेलवे स्टेसन के नजदीक ही ट्रेन के सामने एक भेंस आ गई | भेंस को देख कर ट्रेन के चालक ने ब्रेक लगा दिए | ब्रेक के लगते ही भेंस तो बच गई पर ट्रेन के ब्रेक जाम हो गए | डेढ़ गहनते के बाद ट्रेन रवाना हो सकी |