अब नहीं उतरेंगे खजुराहो में हवाई जहाज
रवीन्द्र व्यास
खजुराहो / में तेज गर्मी का कहर जारी है , सूरज कि तपन का असर ये हुआ कि यहाँ आने वाले बहुसंख्यक देशी विदेशी पर्यटकों ने अब यहाँ इस मौसम में आने से तौबा कर ली है | निजी कंपनियों ने तो पहले ही अपनी उड़ाने रद्द कर दी थी अब एयर इण्डिया ने भी ३० जून तक के लिए अपनी उड़ाने स्थगित कर दी हें |
खजुराहो में आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों के आंकडे बताते हें कि जून कि तपन में यहाँ बा मुश्किल 50 ही विदेशी पर्यटक रोजाना आ रहे हें ,जब कि जनवरी और फरवरी में यहाँ 450से भी ज्यादा विदेशी पर्यटक रोजाना आते थे | पिछले कुछ समय में यहाँ भारतीय पर्यटकों कि संख्या में भी काफी उछाल आया है , जनवरी 2011 में रोजाना लगभग एक हजार भारतीय पर्यटकों ने काम कला के इन मंदिरों को देखा है |
माह विदेशी देशी वर्ष 2010 में खजुराहो में 90721 विदेशी पर्यटक
januvary 12247 32682 आये जो अबतक का एक रिकोर्ड है , 234950भारतीय
Februvery 13610 22311 पर्यटकों ने भी खजुराहो के मंदिरों को देखा |
March 11264 22803 2009 में 312902 देशी पर्यटकों ने मंदिरों कि कला
April 6224 14478 कृतियों को देखा जो अबतक कि सबसे ज्यादा
May 2125 16248 रिकार्ड संख्या है |
11 June 514 6264

खजुराहो आने वाले पर्यटकों कि ये संख्या तब है जब यहाँ हवाई सेवा सिर्फ देहली और बनारस से है | यहाँ आने वाली किंग्फिसर ने 26 मार्च से , जेट एयर वेज ने 30 अप्रेल से और एयर इंडिया ने 15 जून से अपनी खजुराहो कि सेवाए बंद कर दी हें | 30 जून के बाद से हवाई सेवा फिर शुरू होगी | यहाँ ट्रेवल एजेंसी ट्रेवल ब्यूरो के प्रबंधक अजय कश्यप कहते हें कि हवाई सेवाए गर्मी के महीने में बंद करने से एक दर्जन दे ज्यादा विदेशी टूरिस्ट ग्रुप ने खजुराहो कि अपनी बुकिंग केंसिल कराइ है | वे कहते हें कि यहाँ पर्यटन को बढावा देने के लिए जरुरी है कि हवाई सेवा नियमित रहे , भले ही इसके लिए छोटे विमानों का उपयोग किया जाये | दूसरा खजुराहो को मुंबई से सीधी हवाई सेवा से जोड़ा जाये |