15 सितंबर, 2024

BJP_Membership_यूरोप में बसे अप्रवासी भारतीयों के लिए भाजपा की सदस्य्ता अभियान का शुभारंभ

 यूरोप में बसे अप्रवासी भारतीयों के लिए भाजपा की सदस्य्ता अभियान का शुभारंभ  :: पंडित सुधीर शर्मा ने किया

खजुराहो//

 

 खजुराहो के पंडित सुधीर शर्मा ने  यूरोप में बसे मध्यप्रदेश के आप्रवासी भारतीयों के लिए भाजपा का सदस्यता अभियान  का शुभारंभ विश्व हिंदी दिवस पर किया | शुभारम्भ मौके पर   श्री शर्मा द्वारा कविता

 ( " हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है 

यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है

 अध्यात्म चेतना एवं योग की शक्ति है " ) 

सुनाकर किया गया कार्यक्रम में सभी भारतीयों को भाजपा की नीति समझाई गई राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के लिए सभी भारतीयों ने समर्पण भाव से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की "भारत माता की जय" के नारों से पूरा माहौल देश भक्ति मय हो गया |  जल्द ही पुरे यूरोप में इस अभियान को बहुत तेजी से चलाकर भारतीयों के लिए सम्मलेन का आयोजन कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा, जल्द ही बेल्जियम, स्पेन, पुर्तगाल, फ्रांस एवं अन्य देशों में प्रभारी नियुक्त कर यह अभियान चलाया जाएगा, सभी के लिए शाकाहारी भोजन की व्यवस्था 


विनोद गौतम के द्वारा वेनिस इटली के सुप्रसिद्ध पर्यटक स्थल पोर्तोगुवारो के कुरुकुमा ( हल्दी ) रेस्टोरेंट में की गई, गौतम ग्रुप के युधिष्ठिर गौतम, जोशी एवं शर्मा ग्रुप के आरिकेश जोशी, समीर सिद्धार्थ शर्मा, तनुज शर्मा, नीरू गायकवाड़, सारा चौहान, रफीक खान, फेजल खान, रंगोली रेस्टोरेंट ग्रुप के मोहन चौहान, कुरुकुमा ग्रुप के आशिफ खान, इंडिया ट्रेडिंग, क्रॉस पाउडर ग्रुप, राधा रानी इंपोर्ट एक्सपोर्ट के सदस्यों ने एवं अन्य भारतीयों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर पूरे यूरोप में भाजपा के लिए काम करने की शपथ ली, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जापान से प्रभुदयाल गौतम, बेल्जियम से मंगलदीन रजक, स्पेन से किशोरी लाल रजक, फ्रांस से सुरेंद्र गुप्ता, अमेरिका से योगी पंडित दिनेश एवं बड़ी संख्या में बुंदेलखंड वासियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया

<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8646736258020815"
     crossorigin="anonymous"></script>

Political_Disput_Ministar_केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री पर बीजेपी के ही नेता ने लगाए असमाजिक कार्य करने के आरोप

 




केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री पर बीजेपी के ही नेता ने लगाए असमाजिक कार्य करने के आरोप 

रवीन्द्र व्यास 

केंद्रीय मंत्री से बर्खास्त करने की मांग की

 केंद्रीय मंत्री  विधायक निधि के कार्यों में भी लगाते हैं  अड़ंगा

 जिले में हर विधायक परेशान 

आयातित  लोगों के  किसी के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं

छतरपुर /एम पी/

 छतरपुर में शनिवार को  पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह के साथ मिलकर बीजेपी अजा मोर्चा के जिला महामंत्र लाल दीवान ने एक पत्रकार वार्ता की । जिसमे लाल दीवान ने केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक पर कई गंभीर आरोप लगाए। पूर्व मंत्री ने भी आरोप तो लगाए पर नाम लेने से बचते रहे।   टीकमगढ़ सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक मोदी कैबिनेट में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री हैं। बीजेपी नेता ने उन पर एक तरह से असामाजिक होने के आरोप लगाए हैं । इसी मामले को लेकर रविवार को पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष और छतरपुर विधायक ललिता यादव ने मानवेन्द्र सिंह के आरोपों को सही बताकर सियासी सरगर्मी बड़ा दी है | दूसरी तरफ  केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने आरोपों तीखे जवाब दिए हैं | 

बीजेपी कार्यकर्ता का शिकायती पत्र  

उन्होंने इसका एक शिकायती पत्र भी  प्रधानमंत्री मोदी को भेजा है। जिसमे कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।  पत्र में स्पष्ट किया गया है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव  2018 एवं 2023  में नौगांव थाना क्षेत्र के दौरिया गांव के   धीरज सिंह  ठाकुर ने  कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार कर सहयोग कियाऔर बीजेपी प्रत्याशी का विरोध किया। जिसके विरुद्ध हत्या एवं हत्या के प्रयास एवं कई अन्य संगीन धारा में प्रकरण दर्ज हैं । उसे केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार का संरक्षण प्राप्त है।इतना ही नहीं डॉ वीरेंद्र कुमार के  2024 में निर्वाचित होने के उपरांत दिल्ली निवास पर धीरज सिंह ठाकुर ने अपने साथियों सहित  मंत्री महोदय का स्वागत किया। ये वही धीरज सिंह ठाकुर हैं जिन्होंने 2016 में दौरिया गांव आर एस एस कार्यकर्ता हंस राज अहिरवार की हत्या की थी। अहिरवार परिवार को सांत्वना देने आज तक मंत्री जी उसके घर नहीं गए ,पर हत्या के आरोपी के घर जरूर पहुंचे।धीरज सिंह ठाकुर ग्राम दौरिया के शासकीय तालाब के के अंश भाग पर अनाधिकृत रूप से कब्जा किए हुए हैं ।जिसका खुलासा कार्यालय कलेक्टर जिला छतरपुर के पत्र क्रमांक 718/ जिला पंचायत/ 2000/ एमजीएनआरईजीएस/ 2024 /दिनांक 16 4.2024 कलेक्टर हस्ताक्षरित्र पत्र के पालन में न्यायालय तहसील नौगांव जिला छतरपुर के पत्र क्रमांक 733/ 2024 दिनांक 10 6 2024 के आदेश के पालन में राजस्व दल ने स्थल का निरीक्षण किया और सीमांकन किया दिनांक 27 6 2024 को किया गया लेकिन केंद्रीय मंत्री महोदय डॉ वीरेंद्र कुमार के दबाव में कलेक्टर छतरपुर के द्वारा तहसीलदार नौगांव के प्रतिवेदन पर आज दिनांक तक शासकीय जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाया गया हैक्षेत्रीय लोगों से मोदी व भाजपा के नाम पर वोट पाकर अनुसूचित जाति जनजाति एवं सर्व समाज के गरीब व्यक्तियों के साथ अत्याचार करने वाले व्यक्तियों को डॉक्टर वीरेंद्र कुमार निरंतर संरक्षित करते हैं । पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं की अपेक्षा करते हुए अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का को संरक्षण प्रदान करते हैं। उन्होंने अपने शिकायती पत्र में मंत्री  के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें केंद्रीय मंत्री से बर्खास्त करने की मांग की | 

 केंद्रीय मंत्री  विधायक निधि के कार्यों में भी लगाते हैं  अड़ंगा::  मानवेंद्र सिंह 

 पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह जो की वर्तमान महाराजपुर  विधायक कामाख्या प्रताप सिंह के पिता हैउन्होंने भी केंद्रीय मंत्री का बिना नाम लिए आरोप लगाते हुए कहा है की केंद्रीय मंत्री के द्वारा विधायक निधि के कार्यों में भी अड़ंगा लगाया जा रहा है,। उन्होंने कहा कि सांसद और विधायक सभी की अलग-अलग निधियां हैं और सबका अलग-अलग योजनाएं और कार्यक्षेत्र है ।

 जिले में हर विधायक परेशान : ललिता यादव 





  ललिता यादव ने  आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा ऐसा है जो हमारे मानवेंद्र सिंह पूर्व मंत्री हैं उनके बेटे विधायक हैं |   सीनियर नेता हैं उन्होंने जो बयान दिया है जो कहा है वह काफी हद तक सत्य है |  सत्य इसलिए है कि हमारे जो टीकमगढ़ क्षेत्र के सांसद माननीय वीरेंद्र कुमार जी जो केंद्रीय मंत्री भी हैं लेकिन उनको देखकर प्रतिनिधि बनाना चाहिए|  कांग्रेस के एजेंट रहे वह भी आज सांसद प्रतिनिधि हैं |  भाजपा ने विधायक को भी टिकट दिया तो बीजेपी का विधायक भी है और सांसद भी है | लेकिन जो कांग्रेस के एजेंट रहे इन लोगों को सांसद प्रतिनिधि बनाया जाए यह रिकॉर्ड चीज है किसी तरह से न्यायोचित  नहीं है मैं भंवर राजा की बात से पूर्णतः सहमत हूं | 

हस्तक्षेप के सवाल पर उन्होंने कहा पूरी विधानसभा में हर विधायक परेशान है आप बताइए  जो भाजपा का काम ना करके कांग्रेस का काम करेगा रिकॉर्ड है आप उसे एक विभाग का सांसद प्रतिनिधि बनाएंगे क्या यह न्यायोचित है | वह सीनियर हैं हम सब उनका सम्मान करते हैं जी जान लगाकर सबने चुनाव में काम किया है भाजपा के वह हैं भाजपा के हम हैं तो पार्टी गाइड लाइन  पर सबको चलना चाहिए |अपराधियों के सवाल पर उन्होंने  कहा कि पोलिंग , काउंटिंग एजेंट कांग्रेस के रहे कुछ पर तो  शराब के  छापे भी पड़े ,उन्हें ऐसे लोगों को देखकर प्रतिनिधि बनाना चाहिए था |  क्योंकि विधायक भी आपका है पार्टी के आप सीनियर हैं आप विधायक का सानिध्य  नहीं लेंगे पार्टी के अकॉर्डिंग कार्य नहीं करेंगे तो कहीं ना कहीं हम लोगों को तकलीफ होगी | जो भाजपा का विरोध करने वाले  के हौसले बढ़ते जाएंगे और जो चार माह पहले विरोध कर रहे हैं कांग्रेस के एजेंट है आप उनको सांसद प्रतिनिधि बना रहे हैं लेकिन हम लोग फिर भी चुप हैं क्योंकि हम लोग संगठन के कार्यकर्ता हैं पार्टी खुद देख रही होगी रिकॉर्ड देंगे पार्टी जब नहीं सुनेगी तभी तो विधायक आपके सामने कहूंगी  | 

आयातित  लोगों के  किसी के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं ::डॉ  वीरेंद्र कुमार 



 केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र खटीक  ने मानवेंद्र सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों पर सीधा-सीधा तो कुछ नहीं कहा पर उन्होंने, भी बगैर नाम लिए मानवेन्द्र सिंह पर तीखा हमला बोला है | उन्होंने  साफ किया कि मैं एक सीधा-साधा व्यक्ति हूं सीधी-सादी राजनीति करना जानता हूं मैं कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा हूं कार्यकर्ता का अपमान नहीं होने दूंगा मुझे अपने प्राण की बाजी भी लगाना पड़ेगी तो मैं कार्यकर्ताओं को जो किसी भी व्यक्ति के द्वारा नुकसान न होने दिया है ना होने दूंगा | 

 भाजपा के कार्यकर्ता हमसे भी पहले थे उनसे भी पहले थे और आयातित   लोग अगर कार्यकर्ताओं को सर्टिफिकेट देने लगे जिनके स्वयं का जो है ना उनको कितना समय हुआ ऐसे व्यक्ति अगर कार्यकर्ता को सर्टिफिकेट देने लगेंगे तो हमें किसी के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है |  हमारा कार्यकर्ता पीडियों  से पार्टी का काम करता चला रहा है करता रहा है वह करता रहेगा उसके प्रति अगर जरा सा भी अन्याय होगा तो चाहे  हमें शासन से बात करना पड़े चाहे किसी अन्य व्यक्ति से हम कार्यकर्ता का  अन्याय नहीं होने देंगे | 

 पीएमओ में शिकायत के सवाल पर उन्होंने कहा कि  पीएमओ में शिकायत करें संगठन में शिकायत करें अच्छी बात है हम वहां जाएंगे तो बहुत सारी बातें निकालकर आएँगी |  अपराधियों को सांसद प्रतिनिधि बनने के सवाल पर उन्होंने कहा   यह पार्टी के कार्यकर्ता है अपराधी हैं तो इसे देखने का विषय कानून का है पार्टी का कार्यकर्ता जो वर्षों से काम करता चला आ रहा है वह कल तक अपराधी नहीं था आज अचानक वह अपराधी हो गया समाज के काम करने जनता के काम करने के लिए हर प्रतिनिधि अपने प्रतिनिधि बनता है वह प्रतिनिधि बनने की उसकी स्वतंत्रता होती है कुछ लोगों को यह लगता है की  प्रतिनिधि बनने से उनके काम में खलल होगा दखलअंदाजी होगी यह उनका सोच हो सकता है लेकिन हमारा मानना है कि इस व्यवस्था से कार्यकर्ता की व्यवहारिक ढंग से मदद कर सकेंगे और लोगों के कार्य भी व्यावहारिक ढंग से हो सकेंगे मोदी पीएम में शिकायत के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी जी अगर पूछेंगे तो बताऊंगा संगठन में जब जाएगी तो वहां पर ही बहुत सारी चीज बताऊंगा और सारी चीज खुलकर सामने आएंगे | 

11 सितंबर, 2024

Rain Fall छतरपुर जिले में नदी नाले उफान पर पांच लोग नदियों में फसे, सुरक्षित निकाले गए।

  

 

छतरपुर जिले में नदी नाले उफान पर 

पांच लोग नदियों में फसे,

सुरक्षित निकाले गए।









 

 

छतरपुर/ /11 सितंबर 24,

 जिले में बीते 15 घंटे में हुई तीव्र बारिश के जहां फसलें चौपट हुई । वही एक गांव के एक दर्जन घर बाढ़ के पानी के चपेट में आ गए। 5 लोग नदी में फस गए । जिन्हे   प्रशासन, पुलिस एवं एसडीईआरएफ की संयुक्त टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया ।



 

  प्रशासन ने अपनी अधिकृत जानकारी में बताया है कि  बड़ा मलहरा थाना  क्षेत्र की  सुक्कू नदी में दो युवक फस गए थे।  रेस्क्यू ऑपरेशन कर फसे  जीवन आदिवासी व प्यारे आदिवासी को सुरक्षित बाहर निकाला गया | सुक्कू नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण  पाड़ाझिर  के दोनों  युवक एक टापू पर फस गए थे |  जानकारी लगते ही   पुलिस, प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम ने  बाढ़ में फंसे दोनों युवक  सुरक्षित बाहर निकाला। इसी  सुक्कू नदी के टापू पर बाढ़ में  फंसे युवक मुकेश यादव निवासी धनगुवां को भी   संयुक्त बचाव टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला।


                   ईशानगर थाना  क्षेत्र के  अंतर्गत धसान नदी के टापू पर बाढ़ में बालक सहित 2 व्यक्ति के फँस गए थे | यहां बन सुजारा बाँध से पानी छोड़े जाने के कारण जल स्तर तेजी से बढ़ रहा था | स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर पार्थ जैस्वाल और एस पी अगम जैन मौके पर पहुंचे |   ईशानगर पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के अनुभवी  तैराक जितेंद्र यादव, मनकेश यादव, रज्जू यादव  के सहयोग से  बाढ़ में फंसे  सुम्मा रैकवार एवं सुनील रैकवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया | 


 गांव हुआ जलमग्न 

प्रशासन ने समय पर रेस्क्यू चला कर 50 लोगों को सुरक्षित बचाया 

 

एमपी के  छतरपुर जिले में एक गांव बाढ़ से घिर गया । जिला प्रशासन, पुलिस एवं एसडीईआरएफ की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर करीब 50 लोगों को सुरक्षित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से बाहर निकाला l    भारी बारिश को लेकर छतरपुर जिला कलेक्टर ने प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं।बक्शवाहा विकासखंड के

  बम्होरी गांव  बाढ़ के पानी से जलमग्न हुआ  ।गांव में  तेज बारिश के कारण हुए जलभराव  घरों  में  पानी भर गया ।  मौके पर पहुंची पुलिस, प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम के द्वारा बाढ़ में फंसे लगभग 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।  लोगो के खाने-पीने,रुकने की व्यवस्था बम्होरी के विद्यालय में की  गई है।





 

07 सितंबर, 2024

Sahid_अमर शहीद को श्रृद्धांजलि सनातन संस्कृति में राष्ट्रहित में अपने देह समर्पित करने से बहतर सौभाग्य कुछ नही होता,::मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अमर शहीद को श्रृद्धांजलि सनातन संस्कृति में राष्ट्रहित में अपने देह समर्पित करने 

से बहतर सौभाग्य कुछ नही होता,::मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव    

मध्यप्रदेश सरकार शहीद जवान प्रदीप पटेल के माता पिता को देगी 1 करोड़ की धनराशि




मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा हमारे लिए दुखद घटना भी है लेकिन देश और सेना पर हमेशा गर्व रहेगा

खजुराहो / छतरपुर, 07 सितम्बर,2024

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को  खजुराहो  में सिक्किम में  शहीद हुए  मध्य प्रदेश के प्रदीप पटेल  को श्रृद्धांजलिदी। |   शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए राजकीय सम्मान के साथअंतिम विदाई दी गई। परिवार की सहायता के लिए सीएम ने एक करोड़ रु देने की घोषणा भी की



खजुराहो विमानतल पर आज  शहीद जवान प्रदीप पटेल की पार्थिव देह जैसे ही सेना के विशेष विमान से पहुंची हर किसी की आँखें नम थी मुख्यमंत्री डॉ मोहन  यादव ने  कहा  इस दुख की घड़ी में सरकार  परिवार के साथ हैं ,परमात्मा की लीला  है जिसका जन्म होता है उसकी मृत्यु भी होती है लेकिन जन्म  मृत्यु के क्रम में अपने देश की बलि वेदी   पर शहीद होते हैं उनकी एक अलग भूमिका होती है उन्हें एक अलग सम्मान के साथ देखा जाता है  उन्होने कहा कि सनातन संस्कृति में राष्ट्र हित मेंअपने देह समर्पित करने से बहतर सौभाग्य कुछ नही होताइस कष्ट के समय अपनी ओर से और सरकार की  ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं अपने लाडले सपूत  की स्मृति में सरकार पूरी तरह प्रदीप  पटेल के परिवार के साथ है प्रदीप पटेल अमर रहे | 

| उन्होंने कहा कि  प्रदीप पटेल अपने परिवार का इकलौता बेटा है उनकी  दोनों बहन की शादी हो चुकी है ,घर पर सिर्फ माता-पिता है  जो सिर्फ मजदूरी करते हैं | हमें इस बात का गर्व है कि मध्य प्रदेश के सपूत ने  देश की सेवा करते हुए हैं  शहादत दी है | दुख की इस घड़ी में  मध्य प्रदेश सरकार एक करोड़ की राशि उनके माता पिता को देगी | ,सारी धनराशि उनके माता-पिता को देंगे | इसके अलावा जो बन सकेगा इस दुख की घड़ी में सरकार  परिवार के साथ है

शहीद प्रदीप पटेल  

मध्य प्रदेश के कटनी जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के  हरदुआ कला  गाँव के रहने वाले थे |  वैशाखू पटेल के इकलौते पुत्र प्रदीप  (24) की दो बहने भी हैं | दोनों की शादी हो चुकी है | तीन वर्ष पहले ही सेना में भर्ती हुए थे |एक माह पूर्व ही वे  छुट्टी पर अपने माता पिता से मिलने आये थे | उनके पिता मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं

वो दुर्घटना जिसमे चार जवान हुए शहीद  

  सिक्किम के पाकयोंग जिले में सेना का वाहन एक 700 फीट गहरी खाई में गिर गया | सेना के इस वाहन में सवार चालक प्रदीप पटेल सहित चारों जवानों की मौत हो गई | उनके मौत की खबर जैसे ही उनके गांव हरदुआ पहुंची गाँव में मातम पसर गया

श्रद्धा सुमन 

 पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, छतरपुर विधायक ललितायादव, महाराजपुर विधायक कामाख्या प्रताप सिंह, डीआईजी ललित शाक्यवार, कलेक्टर पार्थ जैसवाल,पुलिस अधीक्षक अगम जैन, जिला पंचायत सीईओतपस्या परिहार, अपर कलेक्टर मिलिंद नामदेवे, एसडीएम प्रखर सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।


06 सितंबर, 2024

Crime_Bus_lot _मोटर साइकिल की किश्त चुकाने के लिए की थी लूट

 फिल्मी स्टाइल में बस यात्रियों को लूटा 

मोटर साइकिल की किश्त चुकाने के लिए की थी लूट

छतरपुर // ६ सितम्बर २०२४ ,

छतरपुर  से 8 km दूर पथरया तिगड़डा पर ६ सितम्बर की  सुबह एक यात्री  बस के यात्रियों को  दो  लुटेरों  लूट लिया |  फिल्मी स्टाइल में  दोनों शातिर बदमाशों ने  हाथ देकर बस को रुकवाया । बस के चालक से कट्टे की नोक पर चाबी  छीनी और और यात्रियों से लूटपाट |  दोनों आरोपियों को कुछ घंटों की मशक्कत के बाद   पुलिस ने गिरफ्तार कर  लूट का माल भी बरामद कर लिया  | लूट के दोनों आरोपियों ने पुलिस को जो कुछ बताया वह वर्तमान दौर की व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाने वाला है | दोनों ने कर्ज से मुक्ति के लिए ,लूट की वारदात को अंजाम दिया था | 




लवकुश नगर से सतना जा रही  बस  सुबह ७ बज कर ३० मिनट पर   राजनगर थाना क्षेत्र के पथरया गाँव के तिराहे पर लुटेरों ने लूट ली  |   बस चालक  किशोरी कुशवाहा ने बताया कि - दोनों लुटेरों ने हाथ दिया तो हमने सवारी समझकर बस रोक दी। वे दोनों बस में चढ़ आए। अचानक एक ने कट्टा निकाल लिया। वे गाली-गलौज करते हुए फोन न करने की धमकी देने लगे। आगे की सीट पर बैठी महिलाओं से जेवर और कैश छीन लिया। विरोध करने पर कट्टे से हवाई फायर किए।

  बस में सवार यात्री हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि हम बस से जा रहे थे पथरया तिराहे पर दो लोगों ने गाड़ी खड़ी करके लूटपाट चालू कर दी यह दोनों ही लोग फेस कवर किए हुए थे एक के हाथ में डंडा था तो दूसरे के पास कट्टा था । युवक ने ड्राइवर के कान पर कट्टा लगाया ड्राइवर से गाली गलौज की और चाबी ले ली। वन बाय वन लोगों से यात्रियों से पैसे छीन मोबाइल छीना मंगलसूत्र छीना जो नहीं दे रहे थे तो उन्होंने एक फायर भी किया, उनके जाने के बाद। हम लोग नीचे उतरे तो  देखा एक मोटर साइकिल  खड़ी  थी , उसकी गाड़ी की फोटो भी हम लोगों ने ली वह शायद दूर खेत में थे वह फिर से आए कुछ लोग डर के मारे पहाड़ तरफ चले गए गाड़ी में महिलाएं बैठी थी तो हम कुछ लोगों ने तय किया कि हम लोग गाड़ी छोड़कर नहीं जाएंगे।

 लूट की शिकार महिला आरती अहिरवार की कहानी ज्यादा दर्दनाक है उन्होंने बताया कि  हम लवकुश नगर से बैठे थे और राजनगर तक ही हमें आना था पर उसके कुछ पहले ही दो चोर बस में चढ़े उन्होंने हमारा मंगलसूत्र छीन लिया बच्चे की सोने की लॉकेट भी ले गए पति से 18000 रुपए थे वह भी ले गए हम लोग दिल्ली में मजदूरी करते हैं आज ही आए थे बच्ची की आंखों की रोशनी चली गई उसके इलाज के लिए हम लोग आए थे ।



पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक आगम जैन ने बताया की राजनगर थाना अंतर्गत आज सुबह एक घटना हुई एक जो बस जो जा रही थी दो लोगों ने जो बाइक से थे  बस को रोका उसके बाद कंडक्टर और कुछ लोगों से पैसे छीन लिए  महिला का मंगलसूत्र छीन लिया मोबाइल छीना उसके बाद यह लोग भाग गए हमारी टीम एक्टिव हुई और घटना के कुछ समय बाद ही दोनो आरोपी गिरफतार कर लिया गया । दोनो ही आरोपी  उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अतर्रा के रहने वाले हैं। आरोपी राहुल तिवारी (२०) ने किश्तों पर मोटर साईकिल खरीदी थी जिसकी किश्त चुकाना थी , दूसरे आरोपी राजेंद्र पटेल (18) को अपनी गिरवी रखी मोटर साइकिल उठाना थी। दोनो ने लगभग 20 हजार की लूट की दो मोबाइल लूट लिए।दोनो बी एन एस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

01 सितंबर, 2024

Health_शौचालय में हुई आदिवासी नवजात बच्ची की मृत्यु

 दो हजार ना मिलने पर नर्स ने नहीं कराया प्रसव _

शौचालय में हुई आदिवासी  नवजात  बच्ची की  मृत्यु 

बच्ची की मौत के बाद पीड़ित को मिले ५ हजार 

छतरपुर// १ सितम्बर २४ // से  १८ किमी दूर  ईसानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानवीय त्रासदी का अजब नजारा देखने को मिला | नर्स की लापरवाही के चलते  स्वास्थ्य केंद्र के शौचालय में एक आदिवासी  गर्भवती महिला ने बच्ची को जन्म दिया और शौचालय  में ही बच्ची की मौत हो गई | घटना के बाद आज प्रशासन की टीम पीड़ित महिला से मिली और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है | 

 ग्राम सलैया निवासी बालकिशन आदिवासी ने बताया कि शनिवार की रात  11:00 बजे वह अपनी गर्भवती पत्नी प्रेम बाई ( 24)  को प्रसव के लिए ईसानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया था |  अस्पताल में पदस्थ नर्स प्रीति प्रजापति ने प्रसव कराने के एवज में  ₹2000 मांगे | हम गरीब आदिवासी  पैसे देने में असमर्थ थे , जिसके चलते नर्स ने  प्रसव कराने से इनकार कर दिया |  प्रसूता महिला को जिला अस्पताल ले जाने के लिए कहा | 

 पीड़िता की जेठानी  प्यारी आदिवासी ने  बताया कि जब जिला अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे ,तभी  प्रेम बाई  ने बाथरूम जाने की बात कही |  अस्पताल के शौचालय में अंधेरा था जहां प्रेम भाई बाथरूम करने गई थी |  अचानक  अंदर से चीखने लगी आवाज सुनकर वह अंदर गई जहां प्रसव हो चुका था  | प्रसव के दौरान नवजात शौचालय के पाट  में गिर गया क् जिससे उसके सिर में चोट आई | परिजन नर्स को बुलाने गए लेकिन नर्स ने आने से इनकार कर दिया |  10 मिनट तक में नर्स प्रीति और   हॉस्पिटल के स्वीपर  को मानते रहे ,लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी |  बाथरुम में ही  नवजात बच्चे की मौत हो गई | 

 रविवार को सुबह बालकिशन आदिवासी अपनी पत्नी और परिवार के बच्चों के साथ ईसानगर थाना पहुंचा जहां अस्पताल के नर्स सहित अन्य स्टाफ की शिकायत की गई | 


 घटना की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर पार्थ  जायसवाल के निर्देश पर  सीएमएचओ डॉ आर पी गुप्ता, छतरपुर एसडीएम अखिल राठौर ,तहसीलदार  ईसानगर पहुंचे |  अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनकी शिकायत सुनी|  एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि पीड़ित परिवार को₹5000 की  आर्थिक सहायता प्रदान की गई है |  उसके कथन भी लिए गए हैं ,  महिला को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है | राठौर ने कहा कि संबंधित नर्स के निलंबन का प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है |  ईसानगर बीएमओ  और डॉक्टर के विरुद्ध भी कार्यवाही कार्यवाही की जाएगी।


 

विकास की उमंग और चुनौतियों के संघर्ष का बुंदेलखंड

  बुंदेलखंड की डायरी  विकास की उमंग और चुनौतियों के  संघर्ष का  बुंदेलखंड  रवीन्द्र व्यास  दो राज्य में बटे बुंदेलखंड के लिए    2025  में कई...