22 अगस्त, 2024

Police Attack_ मुस्लिम समाज ने किया कोतवाली में पथराव टी आई और पुलिसकर्मी घायल

 

मुस्लिम समाज ने किया कोतवाली में पथराव टी आई  और पुलिसकर्मी घायल 

 

छतरपुर /  २१ अगस्त २४ , छतरपुर  कोतवाली में   बुधवार को नगर के मुस्लिम समाज ने कोतवाली का घेराव किया |मामला   महाराष्ट्र  के रामगिरी महाराज द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी को लेकर था घेराव उस समय किया गया जब पुलिस का अमला भारत बंद के हालात से निपटने में लगा था | मुस्लिम समाज के लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे , उन्होंने ना सिर्फ कोतवाली पर पथराव शुरू कर दिया बल्कि कड़ी हुई पुलिस की गाड़ियों के शीशे भी तोड़ डाले | इस बवाल में टी आई और   पुलिस कर्मी घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है |




 

अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर जावेद अली का कहना है हम अपने कुछ साथियों के साथ कोतवाली के अंदर ज्ञापन देने गए थे | बाहर पथरबाजी शुरू हो गई ,किसने यह सब किया यह तो नहीं बता सकता | जब हम लोग बाहर निकले तो हम पर भी पत्थर लगे | हमने वीडिओ बनाकर लोगों से शान्ति की अपील की है | लोगों से कहा है कि झुण्ड बनाकर ना निकलें अपने घरों में ही रहें उन्होंने बताया कि हमने ज्ञापन दिया है कि  रामगिरि महराज पर तत्काल  एफआईआर दर्ज की जाए , क्योंकि उन्होंने  पैगंबर मोहम्मद  और इस्लाम के खिलाफ  आपत्तिजनक टिप्पणी की है रामगिरी महाराज का भाषण फेसबुक पर छतरपुर के मोहम्मद इरफान एवं मोहम्मद अरशद ने देखा व सुना हैजिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई है ,आवेदन में राम गिरि महाराज के विरुद्ध बीएनएस की धारा 196 197(1 ) 299 ,353 (2)  एवं 152 के तहत घोर अपराध बताते हुए तत्काल गिरफ्तारी किए जाने की बात कही गईसाथ ही यह चेतावनी भी लिखी गयी थी की ऐसा न किए जाने पर महाराष्ट्र सहित मध्य प्रदेश में भी शांति भंग की आशंका है 

 

दरअसल   रामगिरी महाराज  ने हाल ही महाराष्ट्र के  नासिक जिले में सिन्नर तालुका के शाह पंचाले गांव में एक धार्मिक आयोजन के दौरान कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी |  जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिस पर 

 मुंबई पुलिस ने रामगिरी महाराज पर  भारतीय न्याय संहिता  की धारा 302 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से बात कहना) और कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, | 

 

 बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने कोतवाली थाने पहुंचकर घेराव किया और फिर अचानक भीड़ हिंसक हो गई और कोतवाली थाने और पुलिसकर्मियों के ऊपर जमकर पथराव किया ,इस घटना में जहां कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर सहित दो  पुलिसकर्मी घायल हुए हैं ,वहीं थाने के वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं ,घटना की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर और एसपी छतरपुर पहले अस्पताल पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना और उसके बाद सिटी कोतवाली थाने पहुंचे हैं और हालात का जायजा लिया  है।

छतरपुर डी आई जी ललित शाक्यवार ने बताया कि मुस्लिम समाज के दो मौलाना हैं सैयद हाजी और सैयद जावेद अली , इन दोनों के नेतृत्व में ३-४ सौ लोगों की भीड़ थाने में ज्ञापन देने आई थी | जिसमे इनका कहना था की मोहम्मद प्रॉफिट के बारे में कुछ उलटा सीधा बोला गया है उस पर ऍफ़ आई आर की जाए | पुलिस मौके पर थी थाने में एस पी ,एडिशनल एस पी और पुलिस फ़ोर्स पहुंचाया गया था | भीड़ एकदम से उग्र हो गई उसने पथराव चालु किया १० मिनट तक ये पथराव किया | पुलिस ने मामले ो नियंत्रण में लेने के लिए अश्रु गैस के गोले छोड़े  गए को लेकर इस पथराव में कोतवाली टी आई अरविन्द कुजूर को शिर और हाथ में चोटें आई , एक आरक्षक भूपेंद्र को भी चोटें आई हैं दोनों को अस्पताल भर्ती किया गया था | पुलिस और प्रशाशन ने मार्च पास्ट निकाला ,पेट्रोलिंग की | cctv फुटेज देखे जा रहे हैं विडिओ क्लिप भी देख कर जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी

 

आरोपी पूर्व सदर,कांग्रेस नेता शहजाद अली का आलीशान मकान किया गया जमींदोज

गिरफ्तार आरोपियों का निकाला जुलूस  

पुलिस और प्रशासन ने घटना के दूसरे दिन (२२ अगस्त )   पूर्व सदर और कांग्रेस नेता शहजाद अली के विशाल भवन को धराशाई कर दिया | इतना ही नहीं  शाम को पकडे गए  आरोपियों का नगर में जुलुस भी  निकाला गया | आरोपी नारे लगा रहे थे अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है | इस मामले में ३० आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है | शहजाद और उसके भाई घटना के बाद से फरार बताये जा रहे हैं

 


     कलेक्टर पार्थ जैसवाल व एसपी अगम जैन के निर्देश में पुलिस और प्रशासन फुल एक्शन मोड में नजर आया,| सुबह से  ही भारी पुलिस बल व प्रशासन की टीम एकत्रित हुई और घटना के मुख्य आरोपियों में से एक पूर्व सदर व कॉंग्रेस नेता हाजी शहजाद अली की नए मुहल्ले स्थित आलीशान मकान में पहुंचकर उसे बुलडोजरों से गिराने का काम

किया गया है | ,


S.P. अगम जैन ने बताया कि  कल जो घटना हुई है उसमें  सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है | कई लोगों को अरेस्ट भी किया गया है कई लोगों को चिन्हित भी किया गया है |   आज  अवैध निर्माण पर कार्यवाही की गई है जो भी आरोपी और उपद्रवी  तत्व हैं उनमें से एक शहजाद अली के अवैध निर्माण को चिन्हित किया गया | प्रशासन और पुलिस ने मिलकर कार्यवाही की है | एक बड़ा एरिया में  निर्माण था लगभग 10 करोड़ कीमत की संपत्ति थी जिसे आज डिमोलिश किया गया अवैध कैसे था इस सवाल के जवाब में एसपी का कहना था इस मामले में प्रशासन पूर्ण जानकारी से आपको अवगत कराएगा और सारी कार्यवाही विधि सम्मत तरीके से की गई है | एक जो उनका पत्र ऐलान के नाम से हर मुस्लिम समाज के लोगों तक पहुंचाया गया था उसको लेकर भी पुलिस कार्यवाही  जांच कर रही है

 जिला दंडाधिकारी ने  16 आरोपियो के शस्त्र लाइसेंस किये  निलंबित  

जिला दंडाधिकारी छतरपुर पार्थ जैसवाल ने एसपी छतरपुर के प्रतिवेदन पर कोतवाली थानांतर्गत 16 शस्त्र लाइसेंस को  तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक निलंबित कर दिया है। 

इनके विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध होने पर शस्त्र लाइसेंस धारक  रफत उल्ला खां 30.06 बोर रायफल, आजाद अली 315 बोर रायफल और 12 बोर दो नली बंदूक, नाजिम चौधरी 12 बोर दो नली, परवेज खां 22 बोर दो नली, मुख्तार 12 बोर दो नली, मु. जुनैद खां 12 बोर दो नली, तारिक 315 बोर रायफल, सकील अहमद भरतल एक नली, फैजान 12 बोर दो नली, नईम खान 315 बोर रायफल, आसिफ खान 12 बोर दो नली, नसीम खान 12 बोर दो नली, इकबाल 12 बोर दो नली, सादाव हमीद उर्फ सोनू 315 बोर रायफल, शहजाद अली 315 बोर रायफल और मोहम्मद इरफान का 315 बोर रायफल लाइसेंस भविष्य में दुरुपयोग किए जाने की प्रवल आशंका के दृष्टिगत रखते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किए गए हैं।



घटना के तीसरे दिन शुक्रवार को पुलिस ने ड्रोन और सी सी टीवी से निगरानी की , सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात रही | डी आई जी ललित शाक्यवार ने  बताया कि छतरपुर के अलावा पन्ना ,टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में भी सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई |


कोई टिप्पणी नहीं:

विकास की उमंग और चुनौतियों के संघर्ष का बुंदेलखंड

  बुंदेलखंड की डायरी  विकास की उमंग और चुनौतियों के  संघर्ष का  बुंदेलखंड  रवीन्द्र व्यास  दो राज्य में बटे बुंदेलखंड के लिए    2025  में कई...