|
छतरपुर /1 जनवरी 13,
छतरपुर जिला सहित बुंदेलखंड इलाके में बलात्कार की बढती घटनाओं ने लोगों को बेचैन कर दिया है । यहाँ की एक समाज सेवी संस्था महिला समिति ने कुछ वर्ष पूर्व बलात्कार के मामलो पर जिले में एक सर्वे कराया था , जिसमे चौकाने वाले तथ्य सामने आये थे/ अभी हाल ही में मुख्य मंत्री ने महिलाओं के सम्बन्ध में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश सभी जिला के पुलिस अधिकारियोनो को दिए , किन्तु इसका असर छतरपुर जिले में नहीं दिखता । तभी तो 12 साल की लड़की से दुस्क्रत्य का प्रयास करने वालों पर मामला ही दर्ज नहीं होता ।
जिले के बमीठा थाना अंतर्गत कुटिया गाँव में एक 25 वर्षीय विवाहित महिला के साथ दिन दहाडे गेंग रेप हुआ । सोमवार को महिला ने बमीठा थाने में हल्के यादव और अज्जुद्दी यादव के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई । पुलिस टी।आई। एस,बी,शर्मा के अनुसार अज्जुद्दी को गिरफ्तार कर लिया ।जब की एक की तलाश जारी है । वे यह बताने में नाकाम रहे की पथर गुवां गाँव में एक बालिका के साथ घर में घुस कर दुस्क्रत्य का प्रयास करने वाले आरोपी गनपत रैकवार , और इसी गाँव के बिन्दो रैकवार के विरुद्ध कार्यवाही ना करने का क्या कारण था । बिन्दो ने गाँव की 12 साल की बालिका को रास्ते में रोक कर छेड़ -छाड़ की थी और उसे अपने साथ जबरन ले जाने का प्रयाश किया था । दोनों ही मामले में शिकायत एस, पि, से की गई है । सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ढड़ारी गांव से एक युवती तीन दिन पहले गायब हो गई थी। लेकिन गायब युवती सोमवार को हाईवे के किनारे बेहोशी की हालत में मिली। उसे नशा कराया गया था। युवती ने अपने बयान में बताया कि गांव का ही प्रदीप तिवारी उसे उठाकर ले गया और उसके साथ दुष्कृत्य किया। वह उसे विवाह का झांसा देकर यह सब करता रहा ।
जिले के ही लवकुश नगर निवासी 17 वर्ष की के साथ भी उसके बहिन के रिश्तेदार निरपत अहिरवार (निवासी बछौन) ने अपनी माँ और रमेश ढीमर के साथ मिलकर अपहरण किया । बहिन की तबियत ख़राब बताकर झांसी कहकर दिल्ली ले गए और वहां पर निरपत ने बहनोई के घर ले जाकर अपने साथ शादी करने को कहा , निरपत के बहनोई ने भी शादी करने को कहा मना करने पर निरपत और उसके बहनोई (महेश) ने लीला के साथ मारपीट की और लगभग 20-22 दिन अपने साथ कैद में रखा , साथ ही निरपत ने लगभग एक हफ्ते तक लीला को अपनी हबश का शिकार बनाया लौट कर वापस आने पर लडकी ने अपनी माँ से सारी बात बताई और लवकुश नगर थाने में रिपोर्टर लिखवाने गयी तो पुलिस ने रिपोर्टर तक नहीं लिखी उलटे इन्हीं को डाटा ,मजबूर होकर इन्होने छतरपुर एस .पी . का दरवाजा खटखटाया तब कहीं जाकर पुलिस ने मेडिकल करवाया लेकिन अभीतक रिपोर्ट की कॉपी इन्हें नहीं दी उलटे पुलिस गली-गलौज करती है । इस मामले में पुलिस के अधिकारी कुछ भी कहने से इनकार करते हें ।
इस तरह की वारदात के पहले भी दिसंबर माह में बुंदेलखंड में दुष्कृत्य की घटनाओं ने लोगो को चिंतित किया है । पन्ना जिले के ककरहटी गांव में अनीश नामक युवक पड़ोस की सात वष्ाीüय बच्ची को अमरूद खिलाने के बहाने बगीचे में ले गया, जहां उसने बच्ची के साथ दुष्कृत्य किया। बच्ची को काफी चोटें आई हैं। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर पन्ना, ककरहटी, गुनौर, सलैया आदि में तनाव रहा। घटना के विरोध में ज्यादातर व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। पुलिस ने रविवार को अनीश को गिरफ्तार कर लिया।
| ||||
| छतरपुर छतरपुरशहर में लगातार बढ़ रहीं छेड़छाड़ की वारदातों की शिकायतों के बाद अब पुलिस ने मजनुओं के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है। रविवार को सिटी कोतवाली टीआई एमएम शर्मा ने बताया कि रविवार की सुबह महाराजा कालेज में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान कई लड़के पुलिस लाइन तिराहा में खड़े होकर लड़कियों पर छींटाकसी कर रहे थे। इस पहुंची पुलिस ने यहां पर लड़कों को पकडऩे की कोशिश की। इसमें से ३ युवकों को पकड़ लिया गया। इसके बाद रविवार की शाम को २ लड़कों को छत्रसाल चौराहा के पास से मजनूगिरी करते हुए पकड़ा गया। इसके बाद पुलिस को महोबा रोड स्थित विश्वनाथ कॉलोनी में कुछ युवकों के संदिग्ध अवस्था में घूमने की सूचना मिली। इस पर वहां ३ लड़कों को पकड़ लिया गया। बाद में पूछतांछ करके इन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रखने की बात कही है। | ||||
01 जनवरी, 2013
बुंदेलखंड में बढ रही बालिकाओं से बलात्कार की घटनाएं
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
विकास की उमंग और चुनौतियों के संघर्ष का बुंदेलखंड
बुंदेलखंड की डायरी विकास की उमंग और चुनौतियों के संघर्ष का बुंदेलखंड रवीन्द्र व्यास दो राज्य में बटे बुंदेलखंड के लिए 2025 में कई...
-
बुंदेलखंड की डायरी सियासी सम्मान दांव पर रवीन्द्र व्यास बुंदेलखंड के सागर संभाग में इस बार 72 .73 मतदान ...
-
बुंदेलखंड की डायरी रवीन्द्र व्यास बुन्देलखण्ड से प्रकृति कुछ इस तरह से नाराज हैं कि कभी अवर्षा तो कभी अति वर्...
-
सियासी शब्द संग्राम बुंदेलखंड की डायरी रवीन्द्र व्यास बुंदेलखंड के छतरपुर जिले में प्रधान ...
.jpg)