08 मई, 2011

Sarkaari Tantr

जानवर बने अधिकारी 


मामला मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व एरिया का है | जहाँ 4/5/2011 पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कुंजवन गाँव में आतंक का एसा नंगा नाच किया कि जिसे देख कर मानवता भी शर्म शार हो जाये | सरकारी वर्दी धारियों  का ये दस्ता गाँव के राकेश अधिकारी के घर में जबरन घुस गया | उस पर आरोप लगाया कि तुमने नील गाय का शिकार किया है |  इसके नाम पर सारे घर कि तलाशी लेने लगे , जब राकेश अधिकारी ,उनकी पत्नी सीमा  वा परिवार के लोगों ने विरोध किया तो  ये  लोग जानवर बन गए | इन लोगों ने ये भी नहीं देखा कि सीमा गर्भवती है , उसके पेट में लात मार दी| नतीजतन उसका गर्भ गिर गया  और दो जुडवा बच्चे  इस दानवी दुनिया को देखने के पहले ही दुनिया छोड़ कर चले गए | 
इस मामले पर टाइगर रिजर्व के छेत्र संचालक  कृष्णा मूर्ति का कहना भी कम अमानवीय नहीं रहा < उनका ये कहना कि  राकेश अधिकारी के घर से नील गाय का पका हुआ गोस्त और चमड़ा जप्त हुआ है जिसका पी.ओ.आर.क्र.527/10 दिनांक 4/5/11 दर्ज किया गया है | उनका मानना है कि कुछ धक्का मुक्की के कारण राकेश कि पत्नी का अबोर्सन होने कि जानकारी मिली है |  घटना कि जाँच सहायक संचालक करेंगे | 
मामले कि शिकायत कोतवाली पन्ना में भी कि गई जहाँ के टी.आई. आर.एस. राजपूत का पुलिसिया जबाब था , जाँच के बाद कार्यवाही होगी | आखिर खाकी वर्दी पर जो दाग है अब पहनने वाला पुलिस का हो या वां विभाग का  वर्दी तो खाकी ही है | 
जब पन्ना का शुप्त तंत्र नहीं जागा तब मध्य प्रदेश के मानव अधिकार आयोग ने पन्ना के एस.पी. और कलेक्टर से जबाब तलब किया है |
रवीन्द्र व्यास \

विकास की उमंग और चुनौतियों के संघर्ष का बुंदेलखंड

  बुंदेलखंड की डायरी  विकास की उमंग और चुनौतियों के  संघर्ष का  बुंदेलखंड  रवीन्द्र व्यास  दो राज्य में बटे बुंदेलखंड के लिए    2025  में कई...